भाजपा ने सिविल लाइन थाने का किया घेराव: हेट स्पीच मामले में दे रहे जवाब, थाने के बाहर जमकर काटा हंगामा...

बेमेतरा कांड को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किए गए थे। जिसको लेकर आज भाजपा जवाब दे रही है...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-04-17 09:03 GMT

स्वप्निल गौरखेड़े/रायपुर। बिरनपुर गांव में हुई हिंसा के बाद हेट स्पीच का मामला सियासी बनाता जा रहा है। बिरनपुर घटना को लेकर सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करने वाले भाजपा नेताओं को पुलिस ने नोटिस दिया था। और 17 अप्रैल को जवाब मांगा था। जिसको लेकर आज भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ,वरिष्ठ भाजपा नेता विधायक शिवरतन शर्मा और रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह सिविल लाइन थाने पहुंचे हैं। लेकिन ये क्या...सभी नेता थाने के बाहर जमकर हंगामा करते हुए नजर आ रहे है।

किन किन नेताओं को पुलिस ने भेजा था नोटिस

बेमेतरा के बिरनपुर गांव में दो गुटों में झड़प होने के बाद 22 साल के युवक की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट किए गए थे। इसी मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के योगी साहू, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष डीडी नगर मे रहने वाले कमल शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन और प्रदेश आईटी सेल प्रभारी सुनील एस पिल्लई को पुलिस ने नोटिस भेजा था। 

Tags:    

Similar News