बीजेपी नेता अरुण साव ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- राहुल मामले में 24 घंटे बाद भी नहीं की गई अपील

रायपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव ने कहा, राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने में कांग्रेस पार्टी की ही भूमिका है। ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी खुद यही चाहती थी कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली जाए।;

Update: 2023-03-26 00:44 GMT

रायपुर हरिभूमि न्यूज: रायपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव ने कहा, राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने में कांग्रेस पार्टी की ही भूमिका है। ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी खुद यही चाहती थी कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली जाए। पवन खेड़ा वाले मामले में केवल 15 मिनट में कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट गई थी, लेकिन इस मामले में 24 घंटे के बाद भी किसी भी अदालत में कोई अपील नहीं की गई है। आखिर इसके क्या मायने हैं।

एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री साव ने कहा, चार सालों में ऐसे कई मौके आए, जब राहुल गांधी ओबीसी समाज से माफी मांग कर इस मामले को खत्म कर सकते थे, लेकिन अपने अहंकार में राहुल गांधी ने समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने तथा माफी मांगने के विकल्प को भी नजरअंदाज किया और लगातार ओबीसी समाज की भावना को ठेस पहुंचाई। राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया। अदालत का फैसला आने के बाद भी राहुल गांधी और कांग्रेस नेता उस बयान को सही ठहराते रहे एवं अहंकार में डूबे रहे।

अहंकार के कारण गई सदस्यता

श्री साव ने कहा, राहुल गांधी की सदस्यता उनके अहंकार के कारण गई है। वे अपने आप को देश से बड़ा समझने की भूल कर बैठे हैं। राहुल गांधी एक सीरियल ऑफेंडर हैं। गांधी पहले भी कई तरह की झूठी बातें बोल चुके हैं। राफेल मामले पर भी उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के बारे में भी झूठ बोल दिया था, जिसके चलते गांधी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी थी। श्री साव ने कहा, कानून सब के लिए बराबर है, राहुल गांधी के लिए अलग से कानून और संविधान तो नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, राहुल गांधी पहले सदस्य नहीं हैं, जिनकी सदस्यता रद्द हुई, इससे पहले भी कई सदस्यों की सदस्यता जा चुकी है। श्री साव ने कहा, कांग्रेस किस लोकतंत्र के हिसाब से हिंसा कर रही है। भाजपा कार्यालयों पर हमले कर रही है। ये दुर्भाग्यजनक बात है कि हमले कांग्रेस के लोग कर रहे हैं और एफआईआर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हो रही है। सही मायने में यही लोकतंत्र की हत्या है। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के माैजूद थे।

Tags:    

Similar News