विधायक दल की बैठक में एक जनवरी को विपक्ष बनाएगा रणनीति, सरकार पर निशाना साधने की तैयारी
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा ने रोज एक मामले में स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी की है। प्रदेश सरकार को घेरने के लिए एक जनवरी को विधायक दल की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी।;
रायपुर। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा ने रोज एक मामले में स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी की है। प्रदेश सरकार को घेरने के लिए एक जनवरी को विधायक दल की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी। नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल का कहना है, हमारे पास मुद्दों की कमी नहीं है। यह सरकार पूरी तरह से फेल है। सत्र को भी लगातार छोटा किया जा रहा है, ताकि चर्चा से बचा जा सके। विधानसभा का सत्र दो जनवरी से प्रारंभ होगा। इसके पहले भाजपा विधायक दल की बैठक में प्रदेश सरकार को किन मुद्दों पर घेरना है इसको लेकर रणनीति तय करने के लिए नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल के निवास में एक जनवरी को बैठ होगी।
इस बैठक में तय किया जाएगा कि किस मुद्दे पर कौन से विधायक बोलेंगे। मुद्दे ही मुद्दे नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल का कहना है, हमारे पास मुद्दों की कमी नहीं है। सबसे बड़ा मुद्दा को आरक्षण का है। इसको लेकर प्रदेश सरकार भ्रम फैलाने और झूठ बोलने का काम कर रही है। राजभवन पर भी दवाब बनाने के साथ भाजपा को इस मामले में बदनाम किया जा रहा है। सच्चाई यह है कि कांग्रेस सरकार की खुद की मानसिकता आरक्षण लागू करने की नहीं है। जल्दबाजी में बिना तैयारी के विधानसभा में संशोधन विधेयक लाकर संख्या बल के दम पर इसको मंजूर करवा लिया गया। सदन के पटल पर कोई भी डाटा नहीं रखा गया।
श्री चंदेल ने कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था, धान खरीदी, अंबिकापुर में हुई शिशुओं की मौत, पीएम आवास, कर्मचारियों के नियमितिकरण का मामला सहित कई मुद्दे हैं। मुद्दे इतने ज्यादा हैं और सत्र बहुत छोटा है। उन्होंने कहा, हमारी रोज एक मामले पर स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी है।