एनएसयूआई नेता के वायरल ऑडियो पर बीजेपी ने उठाये सवाल : कहा - जब ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार चल रहा है, तो क्यों पूछा जाता है, ईडी क्यों आई ?

एनएसयूआई नेता के वायरल हो रहे एक ऑडियो की वजह से अब सियासी बवाल मचा हुआ है। इस ऑडियो में रुपए और शराब की मांग कर रहे कांग्रेसी नेता की आवाज साफ सुनाई आ रही है। अब भाजपा ने इसी ऑडियो को आधार बनाकर एक बार फिर कांग्रेस को घेरा है। पढ़े पूरी खबर...;

Update: 2022-10-13 11:40 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहे ऑडियो को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं। जिसे लेकर आज भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को फिर घेरा है।

दरअसल एनएसयूआई नेता के वायरल हो रहे एक ऑडियो की वजह से अब सियासी बवाल मचा हुआ है। इस ऑडियो में रुपए और शराब की मांग कर रहे कांग्रेसी नेता की आवाज साफ सुनाई आ रही है। अब भाजपा ने इसी ऑडियो को आधार बनाकर एक बार फिर कांग्रेस को घेरा है।

ऑडियो किसका है ? कांग्रेस स्पष्ट करे

प्रेस कॉन्फ्रेंस लेने आए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, अमित साहू और अमित चिमनानी ने कहा कि काम करके एनएसयूआई नेता का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के नेता रुपए और शराब की मांग कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस यह स्पष्ट करें कि ऑडियो किसका है ? और इस ऑडियो की पुष्टि कराई जाए मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए।

भाजपा नेताओं ने उठाये सवाल

भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि इस ऑडियो के वायरल होने से इस बात की पुष्टि हो गई है कि प्रदेश में अवैध उगाही और शराब का धंधा चल रहा है। इसे लेकर भाजपा नेताओं ने सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि जब ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार चल रहा है, तो क्यों पूछा जाता है कि ईडी क्यों आई ? क्या शराब दुकानों से वसूली का जिम्मा युवा कांग्रेस पर है ? शराब दुकानों से अवैध वसूली का पैसा कहां बांटा जा रहा है ? वायरल ऑडियो की जांच क्यों नहीं करवाई जा रही ? ऑडियो में शराब में मिलावट की चर्चा है इसकी जांच और कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही, आखिर शराब में क्या मिलाया जा रहा है ?

क्या है पूरा मामला ?

हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ इस कथित ऑडियो में कांकेर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सुमित राय ने नरहरपुर शराब दुकान के सुपरवाइजर से शाराब में पानी मिलाने और अधिक मूल्य में शराब बेचने की बातें कहकर पैसे की मांग की। नेता ने इसके बाद फ्री में दारू की मांग की है। जिसका वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हुआ है। इस क्लिप में जिला अध्यक्ष और शराब दुकान के सुपरवाइजर के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है, जहां जिला अध्यक्ष सत्ता के नशे में चूर होकर सुपरवाइजर को धमकाते हुए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दे रहे हैं। मामला उजागर होने के बाद सुमित राय ने कहा कि उन्होंने किसी से इस तरह की बात नहीं की और इन आरोपों को खारिज कर दिया था। इसे आज फिर बीजेपी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उजागर किया है।

Tags:    

Similar News