भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ कार्यसमिति की बैठक में बनी रणनीति, भ्रष्टाचार के मामले को न्यायालय लेकर जाएगी बीजेपी

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा, भूपेश सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एसीबी और ईओडब्ल्यू कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।;

Update: 2023-01-29 23:45 GMT

हरिभूमि न्यूज : रायपुर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा, भूपेश सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एसीबी और ईओडब्ल्यू कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। एसीबी, ईओडब्ल्यू पर मुख्यमंत्री का नियंत्रण है, इसलिए भ्रष्टाचार के जितने भी मुद्दे अब तक सामने आए हैं, उन्हें लेकर लोक आयोग और फिर न्यायालय की शरण में जाएंगे।

श्री साव ने यह बातें रविवार को बिलासपुर भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कही। कार्यसमिति में प्रदेशभर से प्रकोष्ठ के करीब 150 पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में सबसे पहले प्रकोष्ठ के कार्यों की समीक्षा की गई। आरटीआई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री साव ने प्रकोष्ठ को आगामी 10 माह की कार्ययोजना बनाने और उस पर कार्य करने के निर्देश दिए। कार्यसमिति की बैठक में प्रकोष्ठ की विधिक टीम के अधिवक्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यसमिति के दूसरे सत्र को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, जिला प्रभारी मोतीलाल साहू, प्रकोष्ठ के प्रभारी निरंजन सिन्हा शामिल हुए। पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने भी प्रकोष्ठ के कार्यों की समीक्षा कर आने वाले समय में किस तरह सरकार के खिलाफ निकाले गए भ्रष्टाचार के मुद्दे जनता के बीच ले जाने हैं, इसे लेकर मार्गदर्शन किया।

कार्यसमिति की बैठक में प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. विजयशंकर मिश्रा, सहसंयोजक संजय कोपुलवार, मुकेश तिवारी, ओपी साहू, पेशीराम जायसवाल, अखिलेश साव, अंकित द्विवेदी, वैभव वैष्णव, सौरभ दुबे, वात्सल्य मूर्ति, यजुवेंद्र सिंह, आलोक दुबे, प्रदीप मिश्रा समेत बड़ी संख्या में प्रकोष्ठ के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News