भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा- व्यवस्था कराएं, ताकि पीएम आवास निर्माण शुरू हो सके
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विधायक रंजना साहू ने छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से राज्यांश का प्रावधान कराने की मांग रखी है।;
रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विधायक रंजना साहू ने छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा से राज्यांश का प्रावधान कराने की मांग रखी है। साथ ही प्रवक्ता अमित साहू ने बेरोजगारों के लिए बजट में एकमुश्त बेरोजगारी भत्ता दिलाने का प्रावधान करने की मांग की है।
भाजपा प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो छत्तीसगढ़ की महिलाओं का दर्द समझते नहीं हैं। आप जानती ही हैं कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बजट में प्रधानमंत्री आवास के लिए 66 प्रतिशत राशि की बढ़ोतरी कर दी है, परंतु पिछले 3 वर्षों से भूपेश बघेल द्वारा राज्यांश न देने के कारण छत्तीसगढ़ में 16 लाख प्रधानमंत्री आवास नहीं बन पा रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि मुख्यमंत्री से कहकर बजट में राज्य के अंश की व्यवस्था करा दें, ताकि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास निर्माण प्रारंभ हो सकें।
इधर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने बजट में राज्य के बेरोजगार युवाओं को एकमुश्त बेरोजगारी भत्ता देने के लिए राशि का प्रावधान कराने की मांग करते हुए कहा, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तो युवाओं की सुनते नहीं हैं। आप कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी हैं, उम्मीद है, वे आपकी सुनेंगे।