'गौरव दिवस' पर भाजपा का निशाना : कहा- वादाखिलाफ सरकार किस बात का मना रही है गौरव दिवस, प्रदेश में बढ़ रहे हैं अपराध
भाजपा ने प्रदेश सरकार के गौरव दिवस को वादाखिलाफ और संगठित अपराध करने वाली सरकार निरूपित किया है । प्रदेश की सरकार से पुछा है कि किस बात का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर ...;
प्रदीप बोरकर- खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में भाजपा ने प्रदेश सरकार के गौरव दिवस को वादाखिलाफ और संगठित अपराध करने वाली सरकार निरूपित किया है ।भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए पूछा कि सरकार किस बात का गौरव दिवस मना रही है ।
भाजपा ने प्रदेश सरकार के गौरव दिवस को वादाखिलाफ और संगठित अपराध करने वाली सरकार बताया है। भाजपा कार्यलय में प्रेससवार्ता आयोजित किया गया था, जिसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए पूछा कि सरकार किस बात का गौरव दिवस मना रही है। इस प्रेस वार्ता में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला भाजपाध्यक्ष घम्मन साहू भी मौजूद रहे। प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में रोज हत्याएं हो रही है । कांग्रेस सरकार के चार साल में अब तक 6 हजार अनाचार और अपहरण के मामलें दर्ज हो चुके है । प्रदेश सरकार की अगुवाई में प्रदेश में संगठित अपराध हो रहा है। शर्मा ने सरकार के किस्से गिनाते हुए कहा कि कस्टम मिलिंग में 20 रू क्विंटल की राशि डकारी जा रही है। ईडी के छापे प्रदेश में सीधे तौर पर सरकार की काली करतूतों की परत खोल रहे हैं। ऐसे में पता नहीं सरकार किस बात का गौरव दिवस मना रही है?