खेत में मिली युवक की रक्तरंजित लाश, तफ्तीश में जुटी पुलिस

रात से ही पुलिस गांव में कैंप कर हत्या का सुराग जुटाने में लगी हुई है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-02-21 14:31 GMT

अंबागढ़ चौकी। खेत में रक्तरंजित हालत में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि गला रेत कर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। यह मामला अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के दाऊटोला का है।

अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र से 17 किलोमीटर दूर ग्राम दाऊटोला में अपने फार्म हाउस पर निगरानी रख रहे युवक मुकेश पिता मनुलाल निषाद 27 साल की लाश खेत में पड़ा मिला। घटना शनिवार देर रात की है। रात से ही पुलिस गांव में कैंप कर हत्या का सुराग जुटाने में लगी हुई है। घटना स्थल पर एफएसएल मोबाइल यूनिट भिलाई डॉग स्कॉड राजनांदगांव सहित अंबागढ़ चौकी पुलिस मौके पर मौजूद है।

Tags:    

Similar News