कवर्धा में फिर खूनी फसाद, वीडियो देख थर्रा उठेंगे आप..., दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, जमकर चलीं लाठियां
ये कबीर की शांत नगरी कवर्धा है या कलंक का गढ़. कवर्धा में झंडा विवाद की आग ठीक से बुझ भी नहीं पाई थी कि एक और फसाद हो गया। अब कवर्धा में ही फिर से धार्मिक कार्यक्रम के दौरान नया खूनी फसाद हो गया है. दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जमकर लाठियां चल गईं. दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए हैं. मामला कवर्धा के दामापुर पुलिस चौकी अंतर्गत कोयलारी गांव का है.;
कवर्धा. ये कबीर की शांत नगरी कवर्धा है या कलंक का गढ़. कवर्धा में झंडा विवाद की आग ठीक से बुझ भी नहीं पाई थी कि एक और मारपीट का (Video Viral) वीडियो वायरल हो चला है। अब कवर्धा में ही फिर से धार्मिक कार्यक्रम (Religious program) के दौरान नया खूनी फसाद हो गया है. दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जमकर लाठियां चल गईं. दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए हैं. मामला कवर्धा के दामापुर पुलिस चौकी अंतर्गत कोयलारी गांव का है.
मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक दुर्गा विसर्जन के दौरान परिक्रमा को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी ने बढ़कर हिंसक रूप ले लिया. दोनों पक्षों के लोग हाथों में लाठियां लेकर निकल पड़े. दोनों पक्षों के लोगों ने गाली-गलौज करते हुए एक-दूसरे के ऊपर लाठियां भांजनी शुरू कर दी. पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.