भाजपा का बूथ मैनेजमेन्ट: बृजमोहन का बड़ा बयान, कहा…एक धर्म युद्ध है, एक तरफ रावण की सेना है एक तरफ राम की

सरकार चला चली की बेला और वेंटिलेटर पर है। 6 महीनों में सरकार कुछ नहीं कर पाएगी। बजट प्रस्तुत किया गया है उसका 25 परसेंट खर्च कर दे तो बहुत बड़ी बात होगी। पढ़िए पूरी खबर…;

Update: 2023-03-10 13:20 GMT

रायपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बूथ मजबूत करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में एकात्म परिसर में कार्यशाला चल रही है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दक्षिण विधानसभा के बूथ सशक्तिकरण अभियान में कार्यकर्ताओं प्रशिक्षण देते हुए कहा कि एक धर्म युद्ध है, एक तरफ रावण की सेना है एक तरफ राम की सेना है। रावण की सेना को परास्त करने के लिए हमारे जो सैनिक हैं उसको तैयार कर रहे हैं।

सरकार चला-चली की बेला और वेंटिलेटर पर

कांग्रेस के आरोपों पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मजाक और चुटकुले बाजी वाला बजट आया है। मंत्री उमेश पटेल ने स्वीकार किया है कि 18 लाख से ज्यादा लोग नौकरी के लिए रजिस्टर्ड हैं। सरकार बेरोजगारों के साथ क्रूर मजाक कर रही है। सरकार चला चली की बेला और वेंटिलेटर पर है। 6 महीनों में सरकार कुछ नहीं कर पाएगी। बजट प्रस्तुत किया गया है उसका 25 परसेंट खर्च कर दे तो बहुत बड़ी बात होगी। लोगों को ठगने के लिए बजट आया है।

Tags:    

Similar News