शराब दुकानों में लाखों की तिजोरी, फिर भी नहीं रोक पाए चोरी

एक्साइज डिपार्टमेंट ने दुकानों की शराब बिक्री के पैसे का कर रखा है इंश्योरेश। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-20 08:19 GMT

रायपुर। राज्य भर की शराब दुकानों के सरकारी नियंत्रण में आने के बाद शराब बिक्री के करोड़ों रुपए सुरक्षित करने लाखों रुपए तिजोरी खरीदने में फूंक दिए गए, लेकिन लाखों रुपए लूटने से नहीं रोका जा सका। खासकर ग्रामीण इलाकों की दुकानों पर तिजोरी रखने के बाद बदमाश सक्रिय हो गए। सिर्फ रायपुर में बीते तीन साल में करीब 70 लाख रुपए बदमाशों ने लूटा है। इसके बाद भी ग्रामीण इलाकों की शराब दुकानों पर रोज होने वाले लाखों रुपए की बिक्री के पैसे को सुरक्षित रखने का इंतजाम नहीं हो सका। यही वजह है, अब भी ग्रामीण इलाकों की दुकानों पर लूटपाट का खतरा बना हुआ है। हालांकि अफसरों का दावा है, पैसे को सुरक्षित रखने पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। यही नहीं, सभी शराब दुकानों का इंश्योरेंश किया गया है, इसलिए पैसे के नुकसान की गुंजाइश नहीं है। इस संबंध में एमडी मार्केटिंग कार्पाेरेशन एपी त्रिपाठी से मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका।

120 दुकानों पर रखी हैं तिजोरियां

जानकारी के मुताबिक राज्यभर में ग्रामीण इलाकों की दुकानों पर शराब बिक्री के पैसे को रखने के लिए 120 से अधिक दुकानों पर तिजोरियां रखी हैं। इनमें रायपुर में 15 से 18 दुकानों पर तिजोरियां रखी हैं, जहां बिक्री के पैसे रातभर तिजोरी में रखे जाते हैं और अगले दिन सुबह कलेक्शन एजेंट उसे बैंक तक पहुंचाते हैं। तिजोरी लगाने में 40 से 50 लाख रुपए खर्च किया गया है, लेकिन अब भी शराब बिक्री के पैसे सुरक्षित नहीं हैं।

चार-पांच करोड़ रुपए की रोज वसूली

जानकारी के मुताबिक रायपुर जिलेभर की 68 शराब दुकानों की रोज 4-5 करोड़ रुपए की बिक्री होती है। महीनेभर में 100 से 150 करोड़ रुपए की शराब बिक्री होती है। दुकानों में देर रात तक स्टॉफ पैसे का मिलान करता है। इन पैसों को बैंक तक पहुंचाने निजी कंपनी को काम सौंपा गया है, लेकिन रात में कंपनी द्वारा पैसे का कलेक्शन नहीं किया जाता। अगले दिन सुबह ही कंपनी के एजेंट पैसे लेने पहुंचते हैं। यही वजह है, दुकानों में कई दिनों की बिक्री इकट्ठा होती है।

ये हो चुकी है लूट

- जुलाई 2018 में डगनिया के पास शराब दुकान के कलेक्शन के 32 लाख रुपए बदमाशों ने लूटे

- जनवरी 2020 में डूमरतराई अंग्रेजी शराब दुकान की 27 लाख रुपए से भरी तिजोरी बदमाशों ने लूटी

- अगस्त 2020 में गुल्लू अंग्रेजी शराब दुकान से करीब 10 लाख रुपए से भरी तिजोरी बदमाशों ने लूटी

- मई 2017 में बीरगांव में शराब दुकान से कलेक्शन एजेंट से 12 लाख रुपए लूटने की कोशिश

- अक्टूबर 2017 में लाखेनगर अंग्रेजी शराब दुकान के पास कलेक्शन एजेंट से लाखों लूटने की कोशिश 

Tags:    

Similar News