महिला कर्मी से छेड़छाड़ में नप गए बीपीएम : अश्लीलता फैलाने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक ने की सेवा समाप्त
महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करने पर प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमपी महेश्वर को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही की मांग की थी। इस पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक ने कार्यवाही करते हुए पूर्व बीपीएम की सेवा समाप्त कर दी है। पढ़िए पूरी खबर..;
प्रिंस करण साहू/बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में पूर्व बीपीएम की सेवा समाप्त कर दी गई है। यह कार्यवाही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के संचालक ने की। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
दरअसल महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करने पर प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमपी महेश्वर को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही की मांग की थी। इस पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक ने कार्यवाही करते हुए पूर्व बीपीएम थनेश्वर पटेल का राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंतर्गत मानव संसाधन नीति 2018 की कंडिका 34.2 और 40.1 अनुसार सेवा समाप्त कर दिया है। सेवा समाप्त करने के जारी आदेश में कहा गया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व बीपीएम को स्पष्टीकरण जारी किया गया था, लेकिन उनकी ओर से स्पष्टीकरण में दिए गए जवाब पूर्ण रूप से असंतोषजनक है। इस कारण यह कार्यवाही की गई है।
महिला कर्मचारी के छेड़छाड़
उल्लेखनीय है कि बिलाईगढ़ स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक महिला से वहां पदस्थ बीपीएम थानेश्वर पटेल ने छेड़खानी करते हुए अश्लील बातें की थी। इस घटना को लेकर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने आवेदन देकर छेड़छाड़ करने वाले अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। मामले के संबंध में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने कहा था कि मामला छेड़खानी से जुड़ा है। वहां पदस्थ बीपीएम की शिकायत जब खण्ड चिकित्सा अधिकारी से की गई तो उन्होंने अपने स्तर पर मामला हल करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है, जो कहीं न कहीं बीपीएम को बचाने का प्रयास है।
पहले भी बीपीएम के खिलाफ की गई थी शिकायतें
तिवारी ने कहा कि पहले भी ये बीपीएम जहां पदस्थ था, वहां उसके खिलाफ शिकायतें हुई है, लेकिन कार्यवाही नहीं होने से इसका हौसला बढ़ रहा है। इसको लेकर हमने सीएमएचओ को आवेदन दिया है। साथ ही विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज कराने और कड़ी कार्यवाही की मांग की है। यदि कार्यवाही नहीं होगी तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं इस मामले पर सीएमएचओ डॉ. एमपी महेश्वर पहले तो कुछ भी कहने से इंकार करते हुए मीडिया से बचने का प्रयास किए। बाद में उन्होंने कहा कि मामला संवेदनशील है। जांच की जा रही है और कडी कार्यवाही की जाएगी। अब इस मामले में कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के संचालक ने पूर्व बीपीएम थनेश्वर पटेल का सेवा समाप्त कर दिया है।