Breaking : अमित जोगी होम क्वॉरेंटाइन, गले और सिर में तकलीफ़

इस बात की जानकारी स्वयं अमित जोगी ने ट्वीटर पर दी है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-07-08 15:31 GMT

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी होम क्वॉरेंटाइन कर दिए गए हैं।

बुखार, गले में समस्या और सिर दर्द की कारण अगले 14 दिनों के लिए वे होम क्वॉरेंटाइन किए गए हैं।

इस बात की जानकारी स्वयं अमित जोगी ने ट्वीटर पर दी है।

उन्होंने लिखा है कि - 'इस दौरान मैं किसी से नहीं मिल सकूंगा किंतु फोन पर अवश्य बात कर सकूंगा। आप सभी से आग्रह है कि आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।'

अमित जोगी पेंड्रा गौरेला मरवाही में लगातार दौरा कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद उनके श्रद्धांजलि कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे।

इसी बीच अमित जोगी को बुखार के साथ-साथ गले और सिर में तकलीफ उत्पन्न हुई, जिसके बाद वे होम क्वॉरेंटाइन हुए हैं।

Tags: