Breaking : होली के दिन जबर्दस्त एनकाउंटर, सी-60 कमांडोज के ऑपरेशन में 5 नक्सली ढेर
एक तरफ पूरा देश होली पर्व (Holi Festival) मनाने में मशगूल है, तो तो दूसरी तरफ नक्सल प्रभावित (Naxal Effected) इलाके से एक बड़ी खबर आ रही है। पुलिस और नक्सलियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ (Enconter) हुआ है, जिसमें 5 नक्सली मारे गए हैं। पढ़िए पूरी खबर-;
कांकेर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सीमा से लगे महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Garhchiroli) में पुलिस (Police) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच जोरदार एनकाउंटर की खबर है। इस एनकाउंटर में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जिसमें 3 महिला नक्सली भी शामिल हैं।
ऐन होली (Holi) के दिन आ रही इस मुठभेड़ की खबर के संबंध में सूत्रों का कहना है कि दरअसल, पिछले तीन दिनों से यहां सुरक्षा बल (Security Force) सी-60 कमांडो का ऑपरेशन (Operation) जारी है। यह एनकाउंटर में उसी ऑपरेशन का हिस्सा है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि खोम्ब्रामेढा (KhombraMedha) की जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ है।