Breaking : छत्तीसगढ़ के MLA का डांस वीडियो वायरल, प्रोफेशनल डांसर्स के साथ जमकर थिरक रहे हैं 'माननीय'
सिंगर सुनील मानिकपुरी ने अपना फेमस छत्तीसगढ़ी सॉन्ग ‘हमर पारा तुहंर पारा…’ जब मंच पर गाया, तो विधायक कमरो भी जोरदार थिरकने लगे। पढ़िए पूरी खबर-;
कोरिया। कोरिया जिले में भरतपुर सोनहत क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो के डांस का एक वीडियो इस समय जमकर वायरल हो रहा है। विधायक कमरो छत्तीसगढ़ी गाने में मगन हो जमकर ठुमके लगा रहे हैं। स्टेज पर प्रोफेशनल डांसर्स के साथ उनका थिरकना लोगों का ध्यान खींच रहा है। यह दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से देखा जा रहा है।
जानकारी मिली है कि अपने विधानसभा क्षेत्र के घुटरा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में जब वे शामिल होने पहुंचे तो वहां गायक सुनील मानिकपुरी का स्टेज शो भी जारी था। सुनील मानिकपुरी ने अपना फेमस छत्तीसगढ़ी सॉन्ग 'हमर पारा तुहंर पारा…' जब मंच पर गाया, तो विधायक कमरो भी जोरदार थिरकने लगे।