Breaking : रायपुर के सदर बाजार में 3 मजदूरों की संदिग्ध मौत, पुलिस को PM रिपोर्ट का इंतज़ार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सदर बाजार इलाके में 3 मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर है। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। शहर के सदर बाजार गिरधर भवन के पास स्थित श्री शर्मा गुड़ाखु इंडस्ट्रीज में बड़ी लापरवाही के चलते तीन मजदूरों की मौत खबर है। बताया जा रहा है कि मजदूरों की मौत टंकी सफाई के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।
सदर बाजार के नागरिकों और व्यापारियों ने घटना स्थल से ही फोन पर कोतवाली थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों की पहचान पुरुषोत्तम साहू नेहरू नगर रायपुर, नेतराम साहू खमतराई रायपुर और संतोष ध्रुव आमापारा दुर्ग के रूप में की है।