Breaking : शिवसेना के नेता रमेश साहू की हत्या, आईजी के खुलासे में पता चली वारदात की वजह
शिवसेना विवादित नेता रमेश साहू की हत्या दो सितम्बर को तेजाज़ी नगर थाना क्षेत्र में साहू ढाबे पर हुई थी। पढ़िए पूरी खबर-;
इंदौर। शिवसेना के विवादित नेता रमेश साहू की हत्या के सात आरोपियों को आज इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि लूट की नीयत से साहू की हत्या की गई थी।
गौरतलब है कि शिवसेना विवादित नेता रमेश साहू की हत्या दो सितम्बर को तेजाज़ी नगर थाना क्षेत्र में साहू ढाबे पर हुई थी। इंदौर के आईजी विवेक शर्मा ने बताया कि वारदात में शामिल सात आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ हत्या और लूट की धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, साहू पर भी हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। बहरहाल, पुलिस इस समय साहू की हत्या के आरोप में पकड़े गए सातों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।