Big News : जनपद उपाध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार, विधायक के काफिले पर हमले के मामले में पुलिस की कार्रवाई
रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह के काफिले पर हमला किया गया था। इस घटना की शिकायत विधायक ने पुलिस से की थी। विधायक की शिकायत पर अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। पढ़िए पूरी खबर-;
अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह और उनके काफिले पर हमले के आरोप में लुंड्रा के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंहदेव सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। विधायक की शिकायत पर अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह के काफिले पर हमला किया गया था। इस घटना की शिकायत विधायक ने पुलिस से की थी। विधायक की शिकायत पर अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने लुंड्रा के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंहदेव समेत तीन के खिलाफ भादवि की धारा 341, 186, 294, 506, 353, एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।