शादी से दुल्हन के जेवरात चोरी, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई वारदात
रायपुर के सेरीखेड़ी स्थित होटल विस्लिंग वुड से दुल्हन के लाखों रुपए कीमती जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया। मंगलवार को एक युवक बाराती बनकर होटल में घुसा और मौका देखकर जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गया। उसकी हरकतें होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।;
रायपुर के सेरीखेड़ी स्थित होटल विस्लिंग वुड से दुल्हन के लाखों रुपए कीमती जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया। मंगलवार को एक युवक बाराती बनकर होटल में घुसा और मौका देखकर जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गया। उसकी हरकतें होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। बैग गायब देख दूल्हे के परिजनों की शिकायत पर मंदिरहसौद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित आयुष पाेद्दार निवासी छोटापारा कोतवाली चौक के भाई की बीते मंगलवार को होटल विस्लिंग वुड में शादी थी। बुधवार दोपहर को मेंहदी की रस्म चल रही थी। दुल्हन के ज्वेलरी सामान शादी के मंडप के पास काले रंग के एयर बैग में रखे थे। इस दौरान अज्ञात आरोपी बैग लेकर फरार हो गया।
बैग में सोने का हार, सोने का चोकर सेट, सोने का मांगटीका, झुमका और चांदी की पायल रखी हुई थी। जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई गई है। होटल के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर एक युवक बैग लेकर जाते हुए दिखा है। उसकी फोटो के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान कराने में जुटी है।