युवक की बेरहमी से हत्या : पहले सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट, फिर पहचान छिपाने चेहरे पर डाल दी एसिड
सिर पर लोहे की भारी वस्तु से वार कर के युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए मृतक के चेहरे पर एसिड डाल दिया। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक के सिर पर लोहे की भारी वस्तु से वार कर नृशंस हत्या कर दी गई है। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए मृतक के चेहरे पर एसिड डाल दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। मृतक की पहचान भैंसथान सरोना निवासी चंदन यादव के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
चेहरे पर डाला एसिड
मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो चलाने चंदन यादव की केके सरोना स्थित जगुआर शोरूम के पीछे की हत्या कर दी गई है। उस पर ऑटो के पेचकस या जैक रॉड से हमला किया गया। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए ऑटो की बैटरी से एसिड निकालकर चंदन के चेहरे पर डाल दिया। फिलहाल हत्या का कारण अभी नहीं पता चला पाया है। आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।