छात्र पर की गई थी क्रूरता : बंद पड़े ढाबे में ले जाकर पीट-पीटकर मार डाला, सनकी आशिक की प्रेमिका मिलती थी छात्र से

कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करने आए युवक को प्रेम संबंधों को चलते अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। युवती से प्यार हो गया और वही युवती हत्या की वजह बन गई। जानिए कैसे...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-06-09 12:28 GMT

संदीप करिहार/बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करने आए युवक को प्रेम संबंधों को चलते अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मृतक युवक अंबिकापुर के लखनपुर का रहने वाला था और बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयार करने के लिए आया था। इसी बीच एक युवती से प्यार हो गया और वही युवती हत्या की वजह बन गई। आखिर इस त्रिकोणीय प्रेम संबंध की कहानी क्या है...पढिए

जब आरोपी युवक ने प्रेमिका को दी चेतावनी...तो क्या हुआ

दरअसल, यश साहू नाम का युवक जो बिलासपुर शहर के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ता था। इस बीच युवक को चकरभाठा क्षेत्र की एक युवती से प्यार हो गया। लेकिन युवती का पहले से किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था। जिसका नाम राहुल नामदेव था। यही राहुल नामदेव अधिकतर कोचिंग के आसापास अपनी प्रेमिका से मुलाकात करता था। उस दौरान पता चला कि, प्रेमिका यश साहू के साथ भी मोहब्बत में है। जिससे परेशान होकर आरोपी राहुल नामदेव ने यश साहू से दूर रहने को कहा था। लेकिन 6 जून 2023 का वो दिन जब आरोपी राहुल नामदेव कोचिंग संस्था में पहुंचा और उसन अपनी प्रेमिका को एक बार फिर से यश साहू के साथ देखा, तो वो अपनी गुस्सा नहीं रोक पाया और लड़ाई-झगड़े के बाद यश साहू को जान से मारने का प्लान बनाया।

कैसे की युवक की हत्या...

बता दें, प्लान के मुताबिक, आरोपी राहुल नामदेव ने यश साहू को कोचिंग में बुलाकर अपने स्कुटी में ले गया और उसके साथ मारपीट की, इतना ही नहीं चकरभाठा के किसी बंद ढाबे में ले गया और उसे बेरहमी से पीटा। आरोपी के साथ उसके 2 साथी में इस खेल में शामिल थे। हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, मारपीट के वक्त मृतक यश साहू अधमरा हो गया था। उसके बाद आरोपी राहुल नामदेव को यह आभास हो गया कि, यश साहू की मृत्यु हो सकती है, तब राहुल नामदेव हत्या के जुर्म से बचने के लिये यश साहू को अधमरा हालत में अपने स्कुटी में बैठाकर चकरभाठा हाईकोर्ट मोड के पास ले गया और वहां ऑटो में बैठाकर उसे कही और भेज दिया। उसके बाद मृतक का शव गुम्बर चौक सिरगिट्टी के पास मिला। आरोपी मृतक के मोबाइल फोन को चेक करने के बहाने रखा हुआ था। लेकिन परिजनो और दोस्तों के बार-बार कॉल आने से पकड़ा गया।

पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया...

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि, प्रकरण के मुख्य आरोपी राहुल नामदेव द्वारा अपने अन्य साथियों विनय सांडिल्य और उमेश वर्मा के साथ मिलकर त्रिकोणीय प्रेम संबंध के चलते मृतक यश साहू की बेरहमी से मारपीट कर हत्या की है। सभी आरोपीयो को अलग-अलग जगाहों से हिरासत में ले लिया गया है। घटनास्थल से स्कुटी और मारूती ब्रेजा कार को जप्त कर 3 आरोपीयों को यश गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News