बजट सत्र: पीएम आवास के मुद्दे पर भाजपा ने दिया स्थगन प्रस्ताव, हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई स्थगित
भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। कार्रवाई स्थगित होने के बाद भी विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी की है। पढ़िए पूरी खबर…;
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज पीएम आवास मुद्दे को लेकर विपक्ष ने तीखे तेवर दिखाए हैं। भाजपा ने सारे काम रोककर पीएम आवास पर चर्चा कराने की मांग सदन में की। विपक्ष के विधायकों ने आरोप लगाया कि लाखों लोगों को इस सरकार ने मकान से वंचित किया है। आज रायपुर में हजारों की संख्या में हितग्राही एकत्रित हुए हैं। पीएम आवास के मुद्दे पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।
सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित
पीएम आवास मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में तीखी बहस हुई है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि 16 लाख गरीबों को पीएम आवास से सरकार ने वंचित कर दिया। सारे काम रोककर इस मुद्दे पर चर्चा कराया जाना चाहिए। भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। कार्रवाई स्थगित होने के बाद भी विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी की है।