बजट सत्र : ननकीराम कंवर से बदसलूकी पर चंदेल बोले- मामले को गंभीरता से लें सीएम और गृहमंत्री
सदन में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर से बदसलूकी का मुद्दा गूंजा। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीएम और गृहमंत्री से कहा कि इस मामले को गंभीरता से लें। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को सदन में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर से बदसलूकी का मुद्दा गूंजा। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीएम और गृहमंत्री को इसकी जानकारी दी है। श्री चंदेल ने कहा कि शंकर नगर में ननकीराम कंवर के साथ विवाद किया गया। इस मामले को मुख्यमंत्री और गृहमंत्री गंभीरता से लें। देखिए वीडियो-
वहीं इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, पूरी घटना को संज्ञान में लिया गया है। शंकर नगर चौक के पास कुछ लोगों के साथ बहस हुई थी, जिसकी शिकायत की गई है। अधिकारियों की ओर से इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। देखिए वीडियो-