बजट सत्र : पर्यटन विभाग के मोटल्स से आमदनी कम, खर्च ज्यादा...
आसान मितान होटल को आदिवासी विकास विभाग ने किराए पर लिया है। कई मोटल सीआरपीएफ अन्य फोर्स ने लिए हैं। पढ़िए पूरी खबर…;
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने पर्यटन विभाग से जुड़ा मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा, बस्तर संभाग में कहां-कहां मोटल्स बनाए गए। साथ ही वर्ष 2020-21 से जनवरी 2023 तक आय-व्यव और रखरखाव में खर्च का ब्योरा भी मांगा।
मंत्री बोले- कोरोना काल में कर्मचारियों को वेतन दिया, इसलिए बढ़ा खर्च
पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने जवाब में बताया कि आसान मितान होटल को आदिवासी विकास विभाग ने किराए पर लिया है। कई मोटल सीआरपीएफ और अन्य फोर्स ने लिए हैं। कोरोना काल में मोटल के कर्मियों को वेतन दिया गया इसलिए आय से अधिक व्यय हुआ है।