बजट सत्र: बिलासपुर संभाग में जल जीवन मिशन में गड़बड़ी पर घिरे मंत्री रूद्र गुरु, विपक्ष का वाकआउट
जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों और भुगतान को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी सदस्यों ने जल जीवन मिशन का काम अधूरा रहने को लेकर नाराजगी जताई। मंत्री की जानकारी पर विपक्ष के सदस्य संतुष्ट नहीं हुए। पढ़िए पूरी खबर…;
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से शुरू हो चुका है। बिलासपुर संभाग में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में गड़बड़ी को लेकर आज प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस पर पीएचई मंत्री रूद्र कुमार गुरू संतोषजनक जबाब नहीं ले सके और असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन किया।
अधूरे कार्यों और भुगतान को लेकर भड़का विपक्ष
भारतीय जनता पार्टी के विधायक रजनीश सिंह ने प्रश्नकाल के दौरान पूछा कि बिलासपुर संभाग में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किन-किन फर्मों को किस-किस दर पर क्या काम दिए गए? पीएचई मंत्री ने इस संबंध में जानकारी दी जिससे विपक्ष के सदस्य संतुष्ट नहीं हुए। विपक्षी सदस्यों ने जल जीवन मिशन का काम अधूरा रहने को लेकर नाराजगी जताई। मंत्री ने अपने जवाब में बताया कि जहां गड़बड़ी पाई गई वहां संबंधित अधिकारी को सस्पेंड किया गया है। सत्तापक्ष के सदस्यों ने भी दिया जवाब। पक्ष और विपक्ष के बीच सदन में जोरदार हंगामा हुआ। आखिरकार मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया।