बजट सत्र: नारायण चंदेल ने लाया जांजगीर-चांपा में मेडिकल कालेज खोलने का अशासकीय संकल्प, सदन में सर्वसम्मति से पारित
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इसमें अशासकीय संकल्प को लेकर भी पक्ष-विपक्ष एक दूसरे को घेर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जांजगीर चांपा में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर अशासकीय संकल्प आज सदन में लाए। संकल्प पारित करने को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हो गई।
स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री पहले ही कर चुके हैं। इस पर विपक्ष ने कहा कि घोषणा कर चुके हैं तो संकल्प पारित क्यों नहीं करते?
इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है। वैसे तो यह संकल्प सदन में आना ही नहीं चाहिए था। अगर यह संकल्प सदन में लाया गया है तो सर्वसम्मति से पारित करना चाहिए। आखिरकार अशासकीय संकल्प को सर्वसम्मति से पारित किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया। इसके बाद सदन की कार्रवाई शनिवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।