बजट सत्र: विधायकों का वेतन भत्ता, पेंशन संशोधन विधेयक और मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक पारित
पूर्व विधायकों की पेंशन 35 हजार रुपए से बढ़ाकर 58,300 रुपए किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, प्रदेश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। पत्रकार सुरक्षा कानून सर्वसम्मति से पारित हुआ है। पढ़िए पूरी खबर…;
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन विधायकों का वेतन भत्ता पेंशन संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसी तरह छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 सदन में आज सर्वसम्मति से पारित हो गया। हालांकि विपक्ष ने विधेयक पर चर्चा से बहिष्कार कर दिया।
विधायकों का वेतन भत्ता पेंशन संशोधन विधेयक सदन में पारित होने से राज्य के पूर्व विधायकों के पेंशन और यात्रा भत्ते में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। इसमें पूर्व विधायकों की पेंशन 35 हजार रुपए से बढ़ाकर 58,300 रुपए किया गया है। संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने यह विधेयक सदन में लाया।
प्रदेश के लिए आज ऐतिहासिक दिन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, प्रदेश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। पत्रकार जान जोखिम में डाल कर काम करते हैं। विपक्ष इस विधेयक को टालना चाहता था। उनका चर्चा में भाग नहीं लेना दुर्भाग्यजनक है। फिर भी ये विधेयक सर्वसम्मति से पारित हुआ है। है।
अमृत मिशन योजना पर ध्यानाकर्षण
भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अमृत मिशन योजना के क्रियान्वयन नहीं होने का मामला ध्यानाकर्षण में उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कार्य योजना तक नहीं बनाई और पाइप बिछाने के लिए सड़कों को खोद दिया गया जिससे धूल का गुबार उठता है और लोगों को अस्थमा की तकलीफ बढ़ गई है।
अमृतपाल को लेकर रैली और आप
अमृतपाल के समर्थन में रायपुर में निकाली गई रैली पर भूपेश बघेल ने कहा कि प्रशासन इस मामले को देख रहा है। जहां कांग्रेस मजबूत होती है। वहीं आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ती है। आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम है।