मजदूरों से भरी बस ट्रक से टकराई, एक की मौत, आठ घायल

मजदूरों को लेकर बनारस जा रही बस कटघोरा अंबिकापुर मार्ग में ट्रक से टकराई। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-11-06 10:25 GMT

कोरबा। बिलासपुर से बनारस जा रहे हैं मजदूरों से भरी एक बस तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई। इस घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 मजदूर घायल हो गए। यह घटना गुरुवार की देर रात अंबिकापुर कटघोरा नेशनल हाईवे मार्ग में लमना के पास हुई।

बताया जा रहा है कि ट्रक क्रमांक सीजी 10 ए डी 6400 अंबिकापुर की ओर से भूसा लेकर आ रही थी। वही महिंद्रा बस क्रमांक सीजी 10 जी 1433 में बिलासपुर से मजदूरों को लेकर बनारस जा रही थी। लमना के पास मोड़ में ,जहां यह घटना हुई वहां टू लेन सड़क का डिवाइडर नहीं है। बेकाबू दोनों गाड़ियां सड़क किनारे स्थित सुधीर एक्का नामक ग्रामीण के मकान में जा घुसा। मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, पर सुखद संयोग यारा की मकान के अंदर सो रहे लोग सुरक्षित रहे।

घायल हुए मजदूरों को बांगो बटालियन के जवानों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में भर्ती कराया। घायल मजदूरों को अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Tags:    

Similar News