ज्वेलरी शाप का शटर काटकर चोर ले भागे लाखों के गहने, लगातार हो रही चोरियों से लोग आक्रोशित...
शहर के बीचो-बीच सिन्हा ज्वेलरी शॉप का शटर काट कर लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए गए। सिन्हा ज्वेलर्स दुकान के अंदर बड़ी मात्रा में सोने-चांदी की ज्वेलरी मौजूद थी। पए़िए पूरी खबर...;
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में इन दिनों चोरों के हौसले 7वें आसमान पर हैं। यहां पुलिस चोरी की वारदातों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। जिले में चोरी की घटनाएं आम बात हो रही हैं। चोरी का ताजा मामला पिथौरा शहर से सामने आया है, जहाँ शहर के बीचो-बीच सिन्हा ज्वेलरी शॉप का शटर काट कर लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए गए। सिन्हा ज्वेलर्स दुकान के अंदर बड़ी मात्रा में सोने-चांदी की ज्वेलरी मौजूद थी। लेकिन कुछ सामान और नगदी गायब होने की सूचना मिल रही है। जिसकी जांच पुलिस दुकानदार के साथ मिलकर कर रही है। मामले में घटना के बाद से ही मौके पर पिथौरा पुलिस डॉग स्क्वाड की टीम के साथ मौके पर जांच करने में जुटी हुई है। सीसीटीवी में भी एक व्यक्ति नजर आ रहा है, जो महिलाओं के नाइट ड्रेस पहन कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहा है। जिसके बाद पुलिस और भी सीसीटीवी को और बारीकी से खंगाल रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इसी इलाके में दिन दहाड़े एक राइस मिलर से 9 लाख बीस हजार रुपए की उठाईगीरी हुई थी और इस मामले में अब तक चोर पुलिस के हाथ नहीं लगा है। वहीं आज ये दूसरी बड़ी चोरी की वारदात है। जिसके बाद लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।