मालगाड़ी से टकराई कार : रेलवे लाइन पार करने की जल्दबाजी में मालगाड़ी से जा टकराई कार, दो घायल

सामने से मालगाड़ी को आते हुए देखकर भी कार चालक रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश करने लगा। इंजन और 2 डिब्बे तब तक पार हो चुके थे। लेकिन इसके बाद भी कार की रफ्तार कम नहीं हुई और वह मालगाड़ी से जा टकराया। फिर क्या हुआ ... पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2022-12-15 06:45 GMT

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मालगाड़ी की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चालक सहित दो लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार दूर जाकर गिरी। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और मालगाड़ी भी रोक दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यह पूरा हादसा कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।

कार के उड़े परखच्चे

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना बुधवार को दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा-गेवरा रोड रेलखंड पर हुई। यहां दो रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं। लेकिन लोगों ने अपनी सुविधा के लिए बीच से पार होने के लिए छोटा सा रास्ता बना लिया है। इसलिए हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मालगाड़ी कोयला लोड कर एनटीपीसी की ओर जा रही थी, इसी दौरान कोरबा निवासी ठेकेदार सतीश अग्रवाल कुसमुंडा से लौट रहे थे। तभी सामने से मालगाड़ी को आते हुए देखकर भी सतीश रेलवे ट्रैक पार करने लगे।

ट्रेन से टकराकर दूर जा गिरी कार

इंजन और 2 डिब्बे तब तक पार हो चुके थे। लेकिन इसके बाद भी सतीश ने रफ्तार कम नहीं की और वह मालगाड़ी से जा टकराया। टक्कर लगते ही कार उछलकर दूर जा गिरी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में चालक के सिर पर चोटें आई हैं। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

Delete Edit


Tags:    

Similar News