CG News : कार चालक ने सब्जी का ठेला ले जा रहे शख्स के साथ की मारपीट, बीच सड़क पर किया हंगामा...देखिए वीडियो

कार चालक ने सब्जी का ठेला ले जा रहे शख्स पर दंबगाई दिखाई, युवक ने कार से उतरकर सब्जी ठेला चालक अकेश्वर कुमार साहू से मारपीट भी की है...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-11-30 10:41 GMT

संदीप करिहार/बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कार चालक ने सब्जी का ठेला ले जा रहे शख्स पर दंबगाई दिखाई, युवक ने कार से उतरकर सब्जी ठेला चालक अकेश्वर कुमार साहू से मारपीट भी की है।

बता दें, कार चालक बिलासपुर से रायपुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच ठेला क्रॉस करते समय ठेला चलाने वाले से बहस हो गई, यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यह मामला तिफरा क्रॉसिंग के पास की है।


Tags:    

Similar News