सीईओ पर मामला दर्ज : बछड़े पर लापरवाही पूर्वक बोलेरो चढ़ाकर घसीटा था 500 मीटर, मौत
बालोद जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ हेमंत ठाकुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 के तहत मामला दर्ज। क्या है मामला पढ़िए पूरी खबर...;
बालोद। बालोद जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ हेमंत ठाकुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीईओ हेमंत ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने सड़क पर बैठे बछड़े पर लापरवाही पूर्वक बोलेरो गाड़ी चढ़ा कर 500 मीटर तक घसीटा था। इससे इलाज के दौरान बछड़े की मौत हो गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार सीईओ हेमंत ठाकुर ने 21 जून 2021 की देर रात सड़क पर बैठे बछड़े पर लापरवाही पूर्वक बोलेरो गाड़ी चढ़ा कर 500 मीटर घसीटा था। बताया जा रहा है कि गाड़ी में आरईएस केईई व मनरेगा अधिकारी भी बैठे थे। घटना के बाद इलाज के दौरान बछड़े की मौत हो गई थी। मामले पर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बालोद थाने में शिकायत की थी। इसके बाद पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।