मवेशी तस्करों ने पुलिस गाड़ी को ठोका : फिर ट्रक छोड़ भागे, 10 से ज्यादा मवेशियों की मौत...

तस्कर ट्रक में मवेशी भरकर उसे कही बेचने के लिए जा रहे थे। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए उनका पीछा किया लेकिन तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए उनकी गाड़ी को ठोक दिया। उसके बाद गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकले। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपियों की जांच में जुटी हुई है।;

Update: 2022-07-01 06:35 GMT

बेमेतरा। मवेशी तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को ठोकर मार दी।  इस हादसे में पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे है। टक्कर के बाद ट्रक चालक मवेशियों से भरी वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गए। दरअसल, तस्कर ट्रक में मवेशी भरकर उसे कही बेचने के लिए जा रहे थे। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए उनका पीछा किया लेकिन तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए उनकी गाड़ी को ठोक दिया। उसके बाद गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकले। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपियों की जांच में जुटी हुई है। इस हादसे में ट्रक में भरे से 35 मवेशी में 10 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई है। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अँधियारखोर का है।

Tags:    

Similar News