सीबीएसई का स्कूलों को निर्देश- यदि राज्य सरकार की आपत्ति नहीं तो अप्रैल से खोलें स्कूल
सीबीएसई ने प्रदेश के सभी स्कूलों को नए शैक्षणिक सत्र के संबंध में खत लिखकर निर्देश दिया है। सीबीएसई ने कहा है कि यदि राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं आती है या स्कूल बंद रखने के आदेश को वे बरकरार नहीं रखते हैं तो एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ किया जाए। चूकि पहली से आठवीं कक्षा तक किसी भी प्रकार की परीक्षाएं नहीं हुई हैं।;
रायपुर. सीबीएसई ने प्रदेश के सभी स्कूलों को नए शैक्षणिक सत्र के संबंध में खत लिखकर निर्देश दिया है। सीबीएसई ने कहा है कि यदि राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं आती है या स्कूल बंद रखने के आदेश को वे बरकरार नहीं रखते हैं तो एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ किया जाए। चूकि पहली से आठवीं कक्षा तक किसी भी प्रकार की परीक्षाएं नहीं हुई हैं। छात्रों को असाइनमेंट के अधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है, इसलिए कक्षाएं प्रारंभ करने नतीजों का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। इसे देखते हुए पहली से आठवीं कक्षा तक नवीन सत्र प्रारंभ करने संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि सीबीएसई का नया शैक्षणिक सत्र प्रतिवर्ष अप्रैल माह से प्रारंभ होता है। बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते ऐसा नहीं हो सका था। अब संक्रमण की स्थिति संभलने लगी है। अप्रैल तक चीजें पूरी तरह से नियंत्रण में होने की उम्मीद है। इस वर्ष छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो और समय रहते नया सत्र शुरू हो सके, इसलिए अभी से कवायद की जा रही है।
स्कूल ही जारी करेंगे समय-सारिणी
माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंद्ध स्कूलों को पहले ही संस्थान स्तर पर परीक्षाएं लिए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। अब सीबीएसई ने भी इन कक्षाओं की परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। सीबीएसई ने स्कूलों से कहा है कि वे स्थिति अनुसार अपने स्कूलों में 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं आयाेजित करें। इससे पहले छूट चुके अथवा अधूरे पाठ्यक्रम को पूरा करने कहा गया है। शिक्षकों को प्रत्येक छात्र पर ध्यान केंद्रित करने कहा गया है। ऑफलाइन कक्षाओं में जो लंबा अंतराल आ चुका है, उसकी भरपाई भी करने सीबीएसई ने कहा है।
खोलने की संभावना
सीबीएसई ने अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र खोलने अनुमति दे दी है। अब यदि राज्य सरकार द्वारा कोई आपत्ति नहीं आती, तो एक अप्रैल से हम स्कूल खोल देंगे।
- राजीव गुप्ता, अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन