CCTV LIVE PICS: तेंदुआ और बाघ के मूवमेंट की ख़बरों के बीच, शिकार करता तेंदुआ हुआ कैमरे में कैद

पिछले कुछ दिनों से कोटा बेलगहना के एरिया में तेंदुआ और बाघ की मूवमेंट जारी है। कुछ दिन पहले ही उमरिया में तेंदुए और बाघ ने दो जानवरों का शिकार कर लिया था। दो दिन पहले ही गांव वालों को शाम ढले बाहर ना निकलने की हिदायत देते वन विभाग की ख़बर हरिभूमि पर प्रमुखता से चलाई गई थी। पढ़िए पूरी ख़बर...;

Update: 2021-12-12 09:09 GMT

कोटा: ग्राम पंचायत उमरिया में शिकार के साथ दिखा तेंदुआ सामने आई शिकार की तस्वीरें, कल देर शाम ही उमरिया में तेंदुए की तस्वीर फिर से ट्रैप कैमरे में कैद हुई है जिसमे तेंदुआ अपने शिकार के साथ नजर आ रहा है। इस बीच उमरिया में रहने वाले चैन सिंह ने मादा बाघिन के साथ उसके 2 बच्चो को देखने का दावा किया है। जिसके पग चिन्ह लेने आज वन विभाग की टीम ग्राम उमरिया जाने वाली है।

वन विभाग के एस डी ओ ललित दुबे द्वारा जानकारी मिलने के बाद हरिभूमि को उमरिया में लगाए गए ट्रैप कैमरे में कैद तेंदुए की तस्वीर मिली है। देखिए तस्वीरें...






 


 


Tags:    

Similar News