विश्व आदिवासी दिवस पर समारोह : सीएम पहुंचे सरगुजा, अनेक सौगातों की घोषणाएं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा में कई घोषणाएं कीं। अम्बिकापुर में शासकीय बीएड कॉलेज के स्थापना, सरगुजा जिले में सभी 20 सीटर प्रीमैट्रिक आदिवासी छात्रावासों को 50 सीटर किये जाने की घोषणा समेत अन्य घोषणाएं की। पढ़िए पूरी खबर...;
संतोष कश्यप-अंबिकापुर। आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सरगुजा जिले के लिए कई घोषणाएं कीं, जिनमें प्रमुख घोषणाएं हैं- अम्बिकापुर में शासकीय बीएड कॉलेज के स्थापना, सरगुजा जिले में सभी 20 सीटर प्रीमैट्रिक आदिवासी छात्रावासों को 50 सीटर किये जाने की घोषणा, विकास खण्ड मुख्यालय में संचालित 50 सीटर प्रीमैट्रिक आदिवासी बालक और कन्या छात्रावासों को 100 सीटर किये जाने की घोषणा, आदिवासी सांस्कृतिक दलों को प्रति दल 10000 रुपये अनुदान, सहायता को बढ़ाकर 25000 रुपये किया जाना शामिल है।
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सीतापुर का नाम शहीद कृष्णनाथ किंडो के नाम पर रखे जाने की घोषणा, सीतापुर में आदिवासी पोस्ट मैट्रिक 200 सीटर छात्रावास, खेल और कोचिंग स्पोट्र्स एकेडमी की घोषणा, विकासखंड बतौली और मैनपाट में आदिवासी पोस्ट मैट्रिक 50 सीटर छात्रावास की घोषणा, सर्व आदिवासी भवन के लिए 25 लाख की घोषणा, सभी पहुंच विहीन गांवों को मुख्य सड़क से जोड़े जाने की घोषणा।
Also read: world tribal day: अधिकारों की बात करने के साथ अधिकारों को समझना जरूरी-कलेक्टर
इंडोर स्टेडियम निर्माण समेत की कई घोषणाएं
सीतापुर में इंडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा, ढेलसरा से धरमपुर मार्ग में मांड नदी पर पुलिया निर्माण अनुमानित 125 मीटर लागत 4.75 करोड़ की घोषणा, सर्व आदिवासी समाज और अन्य समाज के लिए भूमि आवंटन की घोषणा, ढोढागांव-शिवनाथपुर मार्ग में मैनी नदी पर पुल निर्माण, अनुमानित 250 मीटर लागत 10.00 करोड़ की घोषणा और उरांव समाज के लिए सामुदायिक भवन हेतु रूपये 20 लाख की घोषणा की।