हरिभूमि समूह, जनता टीवी और आईएनएच टीवी के प्रधान संपादक डाॅ. हिमांशु द्विवेदी को केंद्र ने दी हिंदी प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी
केंद्र सरकार ने हरिभूमि समूह, जनता टीवी और आईएनएच न्यूज के प्रधान संपादक डाॅ. हिमांशु द्विवेदी को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया है। इसकी सूचना डाॅ. द्विवेदी को खुद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने पत्र के मार्फत दी। पढ़िए पूरी ख़बर..;
रायपुर: केंद्र सरकार ने हरिभूमि समूह, जनता टीवी और आईएनएच न्यूज के प्रधान संपादक डाॅ. हिमांशु द्विवेदी को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया है। इसकी सूचना डाॅ. द्विवेदी को खुद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने पत्र के मार्फत दी। उच्चस्तरीय हिंदी सलाहकार समिति के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल हैं। जब कि उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री को दी गई है। मंत्रालय में हिंदी के प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई सलाहकार समिति में लोकसभा, राज्यसभा के वरिष्ठ सांसदों के अलावा मंत्रालय के सचिव एवं अन्य आला अधिकारियों को नामित किया गया है। केंद्र सरकार के गजट नोटिफिकेशन में इस बात का जिक्र किया गया है कि लोकसभा से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत सिंह मान, हेमंत तुकराम गोडसे को सलाहकार समिति में जगह दी गई है जब कि राज्यसभा से संपत्तिया उइके और वंदना चव्वहाण को जगह दी गई है। संसदीय राजभाषा समिति ने राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा को प्रतिनिधित्व के लिए भेजा है जब कि लोकसभा से ज्योतिर्मय महतो को जिम्मेदारी दी गई है।
हिंदी भाषा में तीन दशक की पत्रकारिता
हिंदी भाषा में लगभग तीन दशक की पत्रकारिता के अनुभव वाले डाॅ. हिमांशु द्विवेदी देश के नामीगिरामी चंद ऐसे पत्रकारों की फेहरिस्त में शुमार हैं, जिनकी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और न्यूज-मीडिया में बराबर की धाक रही है। हरियाणा, दिल्ली, मप्र और छत्तीसगढ़ से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि में करंट अफेयर्स पर उनकी बेबाक टिप्पणी और जनता टीवी, आईएनएच न्यूज में एक साथ प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'चर्चा' को बेहद पसंद किया जाता रहा है।