CG Election : केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म...सैलजा बोलीं- दूसरी लिस्ट के लिए लगभग सभी नाम तय...आगे नहीं करनी होगी बैठक

बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ को लेकर अब कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नहीं होगी। तकरीबन सभी नाम पर सहमति बन गई है...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-10-17 12:25 GMT

रायपुर- छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले 13 अक्टूबर को कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी थी। अब बाकी बची 60 सीटों को लेकर दिल्ली में आज दिग्गज नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा (Kumari Selja), पसीसी चीफ दीपक बैज (Deepak Baij) समेत तमाम नेता शामिल हुए। बैठक खत्म होने के बाद कुमारी सैलजा ने कहा कि, कुछ सीटों पर अखिरी फीडबैक लिया गया है। अब लिस्ट के लिए इससे ज्यादा बैठक नहीं होगी। सभी मिलकर फैसला करेंगे, जैसे ही नाम क्लियर हो जाते हैं। दूसरी लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

चुनाव समिति की बैठक नहीं होगी...

बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि, छत्तीसगढ़ को लेकर अब कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नहीं होगी। तकरीबन सभी नाम पर सहमति बन गई है।

टिकट कटने पर क्या बोलीं...

दरअसल, पहली लिस्ट जारी होने के पहले कांग्रेस की तरफ से टिकट किसी का भी नहीं काटने की बात कही थी। लेकिन बात में खुज्जी से छन्नी साहू समेत 7 विधायकों का टिकट काट दिया गया। इसी को लेकर सैलजा ने कहा कि, चुनाव होते हैं, तो कुछ फेरबदल किए जाते हैं, यह कुछ नया नहीं...यह स्वाभाविक है।

Tags:    

Similar News