कृषि मंत्री चौबे बोले- केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन को लेकर कर रही है भेदभाव
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते कई जिलों में वैक्सीनेशन बंद होने को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ लगातार भेदभाव कर रही है। अगर केंद्र सरकार हमें वैक्सीन नहीं देती तो हम अपने स्तर पर व्यवस्था करेंगे। केंद्र से इसके लिए बातचीत की जा रही है।;
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते कई जिलों में वैक्सीनेशन बंद होने को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ लगातार भेदभाव कर रही है। अगर केंद्र सरकार हमें वैक्सीन नहीं देती तो हम अपने स्तर पर व्यवस्था करेंगे। केंद्र से इसके लिए बातचीत की जा रही है।
श्री चौबे ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सरकार वैक्सीनेशन के साथ सावधानी और सख्ती तीनों मोर्चों पर काम कर रही है। जिलों में संक्रमण के फैलाव को रोकने कलेक्टरों को निर्देश दिए गए। 45 साल से अधिक उम्र और को-मॉर्बिडिटी वालों का वैक्सीनेशन भी चल रहा है। कई जिलों में वैक्सीन की पर्याप्त डोज की कमी की होने की जानकारी आ रही है।
असम चुनाव में छत्तीसगढ़ के नेताओं के प्रचार काे लेकर उन्होंने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ की गूंज असम में होगी तो परिणाम भी वैसा ही होगा। छत्तीसगढ़ में भी हमने भाजपा की वादाखिलाफी को उजागर किया। वहां भी भाजपा की वादा खिलाफी मुख्यमंत्री उजागर कर रहे हैं। रमन सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि वे देश की राजनीति के सबसे अविश्वसनीय व्यक्ति हैं। उनके असम जाकर प्रचार करने से हमें लाभ ही होगा।
रायगढ़ में टीकाकरण बंद
रायगढ़ जिले में कोविशील्ड का स्टाक खत्म होने से वैक्सीनेशन बंद हो गया है। यहां पर 1 लाख 20 हजार डोज की जरूरत है। यहां जरूरतमंद मरीजों को मेडिकल काॅलेज में को-वैक्सीन लगाई जा रही थी। वहीं अब स्टॉक की कमी के कारण टीकाकरण की प्रक्रिया बंद हो गई है।