सेंट्रल जीएसटी का छापा : बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी, करोड़ों का फर्जीवाड़ा, कारोबारी वासुदेव मित्तल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

रायपुर के मेसर्स साईनाथ इंटरप्राइजेज में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. इंटरप्राइजेस के मालिक वासुदेव मित्तल के कबीर नगर स्थित आवास में जांच के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी का साक्ष्य भी मिला है.;

Update: 2022-03-31 12:54 GMT

रायपुर. रायपुर के मेसर्स साईनाथ इंटरप्राइजेज में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. इंटरप्राइजेस के मालिक वासुदेव मित्तल के कबीर नगर स्थित आवास में जांच के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी का साक्ष्य भी मिला है.

31 करोड़ रुपए के माल पर 5 करोड़ से ज्यादा का फर्जीवाड़ा किया गया है. आरोपी वासुदेव मित्तल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आज जेल भेज दिया गया. गोपनीय सूचना के आधार पर सेंट्रल जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क रायपुर के अधिकारियों ने ये बड़ी कार्रवाई की है.


Delete Edit





 


Tags:    

Similar News