CG Breaking : दिव्यांग महिला सरपंच के साथ अफसर ने की धक्का-मुक्की, चैंबर से बाहर निकाला
आरोपों की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत के सीईओ को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। पढ़िए पूरी खबर और देखिए वीडियो-;
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक दिव्यांग महिला सरपंच के साथ अफसर द्वारा धक्का-मुक्की करते हुए चैंबर से बाहर निकाल दिए जाने का मामला सामने आया है। महिला सरपंच का आरोप है कि अफसर ने उनके साथ दुर्व्यहार करते हुए अपने चैंबर से बाहर निकाला। सरपंच की शिकायत पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ जांच करने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि यह मामला कवर्धा जनपद पंचायत का है। ग्राम पंचायत मिरमिट्टी की सरपंच गंगेश्वरी कौशिक दिव्यांग हैं। वे निर्माण कार्यों की राशि से संबंधित बातचीत के लिए जनपद पंचायत के सीईओ पन्नालाल धुर्वे से मिलने उनके चैंबर पहुंची थी। इसी बीच दोनों के बीच तना-तनी शुरू हो गई है। दिव्यांग महिला सरपंच गंगेश्वरी ने जनपद पंचायत सीईओ धुर्वे के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए चैंबर से बाहर निकाल दिया गया। सूत्रों का दावा है कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों के बीच हॉट-टॉक की पुष्टि के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत के सीईओ पूरे मामले की जांच करने कहा है।