CG COVID-19 UPDATE : आज भी मिले रिकॉर्ड मरीज, राजधानी में सबसे ज्यादा संक्रमित

राजधानी रायपुर से 244 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें से 80 मामले अभी-अभी सामने आये हैं। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-07-24 17:05 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार पैर पसारते जा रहा है। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं। आज प्रदेश में मिलने वाले कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश में आज कुल 426 नए कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है।

राजधानी रायपुर से 244 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें से 80 मामले अभी-अभी सामने आये हैं। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने आज शुक्रवार रात्रि मीडिया बुलेटिन के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जिला रायपुर से 244, राजनंदगांव 28, दुर्ग से 19, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोंडागांव से 14, कोरबा से 14, बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर से नौ, सरगुजा से 9, सूरजपुर से आठ, जांजगीर चांपा से छह, जशपुर से तीन, बलोद से दो, बलौदाबाजार से दो, बिलासपुर से दो, दंतेवाड़ा से दो, महासमुंद से एक और गरियाबंद से एक मरीज शामिल हैं।

बीती रात दुर्ग जिले के कुल 8 कोरोनावायरस मरीजों की पहचान की गई थी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ प्रांत के विभिन्न जिलों के पहले भी जगह सैंपल की रिपोर्ट आज मिली है, जिनमें से 15 पॉजिटिव मरीजों की जानकारी आज बुलेटिन में शामिल की गई है। जिसमें बलौदाबाजार से 5 बालोद रायपुर व धमतरी से 33 और बेमेतरा से एक मरीज शामिल है।

प्रदेश में 2 कोरोनावायरस में मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से एक बलौदाबाजार निवासी 30 वर्षीय महिला है, जिसे मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। वहीं सड्डू रायपुर निवासी 33 वर्षीय पुरुष की भी मौत हुई है। 

Tags:    

Similar News