CG CRIME : हवाला का एक और खजाना बरामद, कार से 10 लाख रुपए बरामद, 3 युवक गिरफ्तार
कार को बस्तर और ओडिशा सीमा पर रोक कर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस को कार में 10 लाख रुपए मिले। जिसमें 500 सौ के 20 बंडल हैं। पढ़िए पूरी खबर...;
जीवनंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले (Bastar district)की पुलिस (police)ने अवैध रूप से 10 लाख रुपए ले जा रहे तीन युवकों को बस्तर और ओडिशा सीमा पर पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि, तीनों युवक एक कार में सवार होकर बस्तर के रास्ते से कहीं जा रहे थे। मामला नगरनार थाना क्षेत्र(Nagarnar police station area.) का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, एक कार में सवार होकर तीन युवक 10 लाख रुपए लेकर बस्तर के रास्ते से कहीं जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को बस्तर और ओडिशा सीमा पर रोक कर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस को कार में 10 लाख रुपए मिले। जिसमें 500 सौ के 20 बंडल हैं।
युवकों के पास नहीं थे वैध दस्तावेज
पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ की... यह पैसे तुम्हारे पास कैसे और कहां से आये। तीनों युवकों के पास राशि से जुड़े कोई भी जरूरी कागजात नहीं थे। यह पैसे जिसके पास छोड़ने जा रहे थे पुलिस ने उस व्यक्ति से भी पूछताछ की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को संदेह है कि, यह पैसा हवाला कारोबारी का है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।