CG CRIME : महादेव एप पर कसा ED का शिकंजा, रायपुर, भोपाल, मुंबई, कोलकाता में ईडी ने चलाया सर्चिंग अभियान, 417 करोड़ की संपत्ति जब्त

इस दौरान सौरभ चंद्राकर के विवाह समारोह में फंडिंग करने वाले लोग भी शिकंजे में आए हैं। ईडी ने अब तक ₹417 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। ये संपत्तियां 39 लोकेशन पर जब्त की गई हैं। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-15 07:54 GMT

मनोज नायक-रायपुर। महादेव एप सट्टा मामले (Mahadev App betting case)में ईडी (ED )का शिकंजा कसता जा रहा है। अब ईडी ने महादेव एप सट्टा के सरगना सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar)और रवि उप्पल (Ravi Uppal) से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस मामले में पहले ही पकड़े गए सीबी वर्मा उर्फ चंद्रभूषण वर्मा द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर रायपुर, भोपाल, मुंबई, कोलकाता में ईडी ने सर्चिंग अभियान चलाया।

इस दौरान सौरभ चंद्राकर के विवाह समारोह में फंडिंग करने वाले लोग भी शिकंजे में आए हैं। ईडी ने अब तक ₹417 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। ये संपत्तियां 39 लोकेशन पर जब्त की गई हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी सौरभ चंद्राकर के विवाह में 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। मेहमानों को लाने ले जाने के लिए प्राइवेट जेट, होटल, गिफ्ट, वेडिंग प्लानर, डेकोरेशन पर खर्च हुई थी बड़ी रकम। बताया जा रहा है कि शादी के दौरान 112 करोड रुपए हवाला के जरिए भेजे गए थे।

Tags:    

Similar News