CG CRIME : रेत-गिट्टी व मुरुम का अवैध परिवहन 12 गाड़ियां पकड़ाईं, चार लाख जुर्माना
खनिज विभाग (Mineral Department)ने पिछले दो दिन में जांच अभियान (campaign)चलाकर एक दर्जन गाड़ियों को पकड़ा है। इसमें रेत की 6 हाईवा, गिट्टी की 4. मुरुम व ईंट से भरे एक-एक वाहन शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर ...;
रायपुर । रायपुर जिले (Raipur district)में रेत के साथ गिट्टी व मुरुम का अवैध परिवहन थम नहीं रहा है। खनिज विभाग (Mineral Department)ने पिछले दो दिन में जांच अभियान (campaign)चलाकर एक दर्जन गाड़ियों को पकड़ा है। इसमें रेत की 6 हाईवा, गिट्टी की 4. मुरुम व ईंट से भरे एक-एक वाहन शामिल हैं। इन गाड़ियों के मालिकों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने लगभग चार लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला है। एक सप्ताह में विभाग की यह तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले 4 अक्टूबर को विशेष जांच अभियान चलाकर रेत, गिट्टी, मुरुम व ईंट से भरी 16 गाड़ियों को पकड़ा गया था। उन गाड़ियों के मालिकों पर भी लगभग पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। इस तरह सप्ताहभर में अवैध परिवहन में संलिप्त 28 गाड़ियों को पकड़कर उनके मालिकों से लगभग 9 लाख रुपए जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रभारी खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज के नेतृत्व में जांच टीम ने जिले के मंदिरहसौद, नवापारा, उपरवारा, आरंग, राखी विधानसभा एवं सिलयारी थाना क्षेत्रों में 7 एवं 8 नवंबर को जांच अभियान चलाकर 12 गाड़ियों को अवैध रूप से खनिज सामग्री का परिवहन कर ले जाते हुए पकड़ा है। इन गाड़ियों में रेत की सर्वाधिक 6 हाईवा है। इसके अलावा गिट्टी की 4, मुरुम व ईंट से भरे 1-1 वाहन हैं। इन गाड़ियों के प्रत्येक मालिक पर 27 हजार से लेकर 30 हजार रुपए तक जुर्माना लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार जब्त गाड़ियों में कुछ हाईवा के मालिक की दूसरी बार गाड़ी पकड़ाई है। इससे पता चलता है कि कार्रवाई से हाईवा मालिकों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और बेखौफ होकर खनिज सामग्रियों के अवैध कारोबार में अपनी संलिप्ता बनाए हुए हैं।
रेत से भरी पकड़ाई गाड़ियां
■ सीजी040907 मालिक खोमन सोनकर पारागांव
■ सीजी04एमए5185 अरुण शर्मा अहिवारा दुर्ग
■ सीजी 25रफ 7234 संदीप यादव बेमेतरा
■ सीजी04एमपी8185 पवन साहू कचना रायपुर cg04 mp 8185
■ सीजीटारम2469 महेश साहू बेरला
■ सीजी 04 एनजे8777 नरेश दुबे पारागांव
गिट्टी से भरी पकड़ाई गाड़ियां
■ सीजी 04 एलजे0261] निजामी रायपुर
■ सीजीजीडब्ल्यू किशोर चोपड़ा महासमुद
■ सीजी06जीवी: 783 किशोर चोपड़ा महासमुंद
■ सीजी 04 एन आर 7186 नीरज गाधी अभनपुर
मुरुम व ईंट से भरे वाहन
■ सीजी 05 एमएक्स 8456 सतीश गुप्ता रायपुर
■ सीजी 04 जेसी5506 घनश्याम वर्मा सिलयारी