CG Crime : सूने मकान में चोरी : घर में रखा गुल्लक, टीवी, गैस सिलेंडर तक ले उड़े चोर
शातिर चोर घर के लगे पेड़ के सहारे अंदर घुस गए। इस मामले में पुलिस (police) ने दो नाबलिग सहित सामान खरीदने वाले 2 खरीददारों को भी गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर ...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से चोरी (Theft) का मामला सामने आया है। जहां दो नाबालिगों ने सूने मकान को निशाना बनाकर आलमारी में रखे गुल्लक, टीवी, सिलेंडर, गैस तक भी ले उड़े। बताया जा रहा है कि, शातिर चोर घर के लगे पेड़ के सहारे अंदर घुस गए। इस मामले में पुलिस (police ) ने दो नाबलिग सहित सामान खरीदने वाले 2 खरीददारों को भी गिरफ्तार किया है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र (Dharsiwa police station area) का है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्राम सांकरा की है। बताया जा रहा है कि, सिलतरा के स्टील फैक्ट्री के एक कर्मचारी पुरुषोत्तम करियारे ने धरसींवा थाने में 3 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि, वह 26 अगस्त से अपने परिवार के साथ एक कार्यक्रम में जांजगीर चांपा गया हुआ था। एक हफ्ते बाद जब वह घर लौटा तो उसने देखा कि घर का मेन गेट खुला हुआ है। कमरे के अंदर रखी आलमारी का ताला भी किसी ने तोड़ दिया है। घर का सब सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने उनके घर आलमारी में रखे गुल्लक, टीवी, सिलेंडर, गैस तक भी ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने चोरों की खोजबीन शुरू कर दी।