CG CRIME : ज्वेलरी दुकान से चोरी के दो आरोपी पकड़े गए, सोने-चांदी के ढाई किलो गहने बरामद

बीते दिनों गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर स्थित माधुरी ज्वेलरी दुकान में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक सवार बादी गिरोह के तीन सदस्यों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-20 12:10 GMT

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले (Surguja district) की पुलिस (Police )ने बीते दिनों माधुरी ज्वेलर्स (Madhuri Jewellers)नामक दुकान से हुई चोरी के मामले में बादी गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार (arrested)किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से ढाई किलो चांदी-सोने के जेवर और मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage)के आधार पर आरोपियों को सीतापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र (Gandhinagar police station area) का है।


गौरतलब है कि, बीते दिनों गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर स्थित माधुरी ज्वेलरी दुकान में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक सवार बादी गिरोह के तीन सदस्यों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बादी गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, एक आरोपी फरार बताया गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Tags:    

Similar News