CG Election : इस विधानसभा में 1 लाख 61 हजार 410 मतदाता चुनेंगे अपना विधायक

विधानसभा मोहला मानपुर में 9 अभ्यर्थियों के बीच निर्वाचन होना है। जिनके भविष्य का फैसला इन मतदाताओं के द्वारा 7 नवंबर को मतदान कर किया जाएगा। 3 दिसंबर को निर्वाचन परिणाम आने पर भावी विधायक निश्चित होगा। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-11-02 10:37 GMT

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (assembly elections)को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर (Mohla Manpur)के अंतर्गत कुल 1 लाख 61 हजार 410 मतदाता भविष्य के भावी विधायक का फैसला करेंगे। 7 नवंबर को विधानसभा अंतर्गत मतदान दिवस निर्धारित है। विधानसभा मोहला मानपुर में 9 अभ्यर्थियों के बीच निर्वाचन होना है। जिनके भविष्य का फैसला इन मतदाताओं के द्वारा 7 नवंबर को मतदान कर किया जाएगा। 3 दिसंबर को निर्वाचन परिणाम आने पर भावी विधायक निश्चित होगा।

उल्लेखनीय है कि, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत कुल 1 लाख 61 हजार 410 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 79 हजार 858 और महिला मतदाताओं की संख्या 81 हजार 551 है। थर्ड मतदाता की संख्या 1 है। अगर हम तहसीलवार मतदाताओं की संख्या की बात करें तो अंबागढ़ चौकी तहसील के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 35618 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 17513 और महिला मतदाताओं की संख्या 18105 है। इसी प्रकार तहसील मोहला के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 65317 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 32202 और महिला मतदाताओं की संख्या 33115 है।

मानपुर में 60475 मतदाता

तहसील मानपुर के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 60475 है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 30143 और महिला मतदाताओं की संख्या 30331 है। यहां 01 थर्ड जेंडर मतदाता है। विधानसभा अंतर्गत कुल 237 मतदान केंद्र है। इनमें तहसील अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत कुल मतदान केंद्र 57 है। मोहला तहसील के अंतर्गत कुल मतदान केंद्र 94 औरं मानपुर तहसील के अंतर्गत कुल मतदान केंद्र 86 है।

Tags:    

Similar News