CG Election : महंत रामसुंदर के समर्थन में 22 निर्दलीय प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस...कुकरेजा के सभी फोन बंद...
दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों को अपना नाम आज वापस लेना था। इसी के चलते 22 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। महंत रामसुन्दर दास के समर्थन में 22 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- विधानसभा चुनाव से पहले दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों को अपना नाम आज वापस लेना था। इसी के चलते 22 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। महंत रामसुन्दर दास के समर्थन में 22 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है।
बता दें, महापौर एजाज ढेबर प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त दक्षिण प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास और सभापति प्रमोद दुबे भी मौजूद थे। यहीं से खड़े हुए उम्मीदवार अपना नाम वापस ले रहे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास के यह सभी समर्थन देने के लिए नाम वापस लेते हुए नजर आए।
प्रत्याशियों ने संकल्प लिया है- महंत
दक्षिण प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास ने कहा कि, समर्थन देने के लिए धन्यवाद...नाम वापस लेने के लिए प्रत्याशियों ने संकल्प लिया है कि, मेरे साथ-साथ चलेंगे, दक्षिण विधानसभा की जनता का सहयोग कांग्रेस को मिलेगा, क्योंकि उनके सेवक बनकर रायपुर दक्षिण सभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा किया जाएगा।
अजीत कुकरेजा का फोन बंद...
रायपुर उत्तर से कांग्रेसी पार्षद अजीत कुरेजा ने नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। वैसे तो निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 22 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। लेकिन अजीत कुकरेजा के तीनों मोबाइल बंद है। बताया जा रहा है कि, वे दिल्ली के लिए निकल गए हैं, नाम वापसी के लिए सिर्फ 3 बजे तक का वक्त था। लेकिन उनका फोन अब भी बंद आ रहा है।