CG Election : AICC महासचिव लेंगे दो बड़ी बैठकें...किन मुद्दों पर होगी चर्चा...पढ़िए
AICC महासचिव वेणुगोपाल आज पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक लेने वाले हैं। इन मुद्दों को लेकर बातचीत होगी...पढ़िए पूरी खबर;
रायपुर- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) आज पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक लेने वाले हैं। यह बैठक राजीव भवन में दो भागों में होगी। पहली बैठक सुबह 10 से 12 बजे पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की है। वहीं दूसरी बैठक दोपहर 12 बजे से लोकसभा ऑब्जर्वर की होगी।
चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति...
आज की अहम बैठक में विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही प्रत्याशी चयन और घोषणा पत्र को लेकर भी बातचीत होगी। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल होंगे।
टिकट के लिए आवेदन प्रकिया जारी...
आपको बता दें, 17 अगस्त से कांग्रेस कमेटी में दावेदारों के आवेदन की प्रकिया शुरू की गई है। यह प्रक्रिया 22 अगस्त तक जारी रहेगी। इससे पहले हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा था कि, किसी बड़े नेता या चुनाव समिति के सदस्यों की सिफारिश नहीं चलने वाली। यानी आवेदन सिर्फ और सिर्फ ब्लॉक में ही लिए जा रहे हैं।